About

हिंदी लेखों को पढ़ना और उसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना हम भारतीयों की एक पहचान है. इस Hindi Blog के माध्यम से हम नई-नई जानकारियां पूरी रिसर्च के साथ आप लोगों तक पहुंचाते हैं.


दोस्तों वर्तमान में हिंदी Blogs की संख्या Englsih Blog की संख्या से बहुत कम है इसलिए जब भी हम कोई जानकारी पाना चाहते हैं और उसे गूगल पर सर्च करते हैं तो हमें हिंदी में जानकारी नहीं मिल पाती.


इस हिंदी ब्लॉग को बनाने का एक ही मकसद है और वो है सही और सटीक जानकारी लोगों तक पहुँचाना. और हमें पूरा यकीन है कि इस में आप लोग हमारी मदद जरूर करेंगे.


पढाईवाला एक ऐसा हिन्दी ब्लॉग है जिस पर हम Blogging, Health और धार्मिक बातें जैसे Topics पर लेख पब्लिश किया जा रहा है और भविष्य में अन्य Topics को भी Cover किया जायेगा.


हमारा लक्ष्य है कि हम देश के प्रत्येक नागरिक तक अपने लेख को पंहुचा सकें ताकि वो Hindi में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.


भविष्य में हम Competition (Government Exams) की तैयरी कर रहें विद्यार्थियों के लिए Current Affairs के प्रश्न-उत्तर, All Subject के प्रश्न-उत्तर (साथ में क्विज) और भी महत्वपूर्ण PDF आप लोगो के साथ साझा करेंगे.


Padhaiwala ब्लॉग का Owner कौन है?

दोस्तों ! मैं Anand Rawat इस ब्लॉग का Owner और Founder तथा लेखक हूँ. मैं इस ब्लॉग पर सभी लेखों को पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद ही लिखता हूँ और हमेशा यह ध्यान रखता हूँ कि मेरे Blog के माध्यम से कोई भी गलत जानकारी लोगों तक न पहुंचे.


मेरे बारे में बात करें तो मैंने B.sc Math से Graduation किया है और साथ में DCA (Diploma in Computer Application), CTTC (Computer Teacher Training Course), HTML, CSS और DIT (Diploma in Information Technology) जैसे Course किया है.


दोस्तों आप लोगों से यही अनुरोध है कि Hindi Blogging को और आगे बढ़ाने तथा इसे शीर्ष तक पहुंचाने के हमारे इस मोहीम को आगे बढ़ाये और लोगों तक इस ब्लॉग के बारे में बताएं.

धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें (0)