21 July Current Affairs in Hindi 2021 PDF

प्रतिदिन Daily current affairs in hindi में पढ़ने के लिए आपका पढ़ाईवाला.com पर स्वागत है. यहाँ से प्रश्न UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, UPSSSC PET आदि में पूछे जाते हैं. 

वर्तमान में हो रही सभी परीक्षाओं में Current affairs से प्रश्न पूछे ही जाते हैं.

Current Affairs hindi 2020-2021 याद करना आसान नहीं है पर यह सरल हो सकता है यदि हम Regular इसे पढ़ते रहें.

आज इस लेख में हम 21 July 2021 के Important Current Affairs in Hindi में पढ़ेंगे. 

22 जुलाई 2021 का Current affair पढ़ें


Daily current affairs in hindi


1. एलआईसी(LIC- Life Insurance Corporation of India) ने लॉन्च की आरोग्य रक्षक बीमा योजना

चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में समय पर सहायता प्रदान करता है और बीमाधारक और उसके परिवार को कठिन समय में आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करता है.

Important Points for Exam :

LIC का Full फॉर्म : Life Insurance Corporation of India

एलआईसी(LIC) का मुख्यालय कहाँ हैं : मुंबई में 

एलआईसी(LIC) की स्थापना कब हुई : 1 सितंबर 1956 में 

एलआईसी(LIC)  का अध्यक्ष कौन है ?: एम आर कुमार (M R Kumar)


2. केरल का पहला 'बुक विलेज' पेरुमकुलम में 

कोल्लम (Kollam) जिले के पेरुम्कुलम (Perumkulam) को केरल की पहली 'बुक विलेज' का खिताब दिया गया है।

प्रख्यात लेखक एम. मुकुंदन (M. Mukundan) पुस्तकालय के संरक्षक हैं.


3. नोएडा में स्थापित करेगी भारतीय विरासत संस्थान


नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में भारतीय विरासत संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है. भारतीय विरासत और इसके संरक्षण के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए इसकी स्थापना की गयी है.

4. कुनरिया गांव में हुआ पहला बालिका पंचायत चुनाव का सफल आयोजन


गुजरात में कच्छ जिले का कुनरिया गांव (Kunariya village) बालिका पंचायत आयोजित करने का एक अनूठा विचार लेकर आया है. इस पंचयात चुनाव का आयोजन TV सीरियल बालिका बधु से प्रेरित होकर किया गया है.

इस पंचायत के लिए 10 से 21 वर्ष की आयु की युवा महिलाओं ने चुनाव लड़ा। यह पंचायत लड़कियों द्वारा लड़कियों के लिए चलाई जाएगी.


5. ब्लॉकचेन (blockchain) तकनीक का उपयोग करके प्रमाण पत्र जारी करेगा महाराष्ट्र

वर्तमान में केवल सिंगापुर, माल्टा और बहरीन इस तकनीक का उपयोग करने वाले देश हैं. इस तकनीक से 10 सेकंड में कही पर भी इसका सत्यापन किया जा सकेगा.

6. डोर्टमंड (Dortmund) में विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने व्लादिमीर क्रैमनिक (Vladimir Kramnik) को हराकर स्पार्कसन ट्रॉफी (Sparkassen Trophy) जीती.


Download PDF 

Tags :

current affairs in hindi pdf

current affairs in hindi 2021

Current affairs hindi

Current affairs 2020 in hindi

Current affairs quiz in hindi


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने