22 July Current Affairs in Hindi 2021 PDF

प्रतिदिन Daily current affairs in hindi में पढ़ने के लिए आपका पढ़ाईवाला.com पर स्वागत है. यहाँ से प्रश्न UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, UPSSSC PET आदि में पूछे जाते हैं. 

वर्तमान में हो रही सभी परीक्षाओं में Current affairs से प्रश्न पूछे ही जाते हैं.

Current Affairs hindi 2020-2021 याद करना आसान नहीं है पर यह सरल हो सकता है यदि हम Regular इसे पढ़ते रहें.

आज इस लेख में हम 22 July 2021 के Important Current Affairs in Hindi में पढ़ेंगे.

21 जुलाई 2021 का current affairs पढ़ें 

Important Current Affairs in Hindi


1. चीन में मिला Monkey B Virus का पहला मरीज

आपको यह पता होना चाहिए कि मंकी बी वायरस मैकाक बंदरों में पाया जाने वाला अल्फाहर्पीसवायरस एनज़ूटिक (Alphaherpesvirus Enzootic) है. 

यानी यह मूल रूप से मैकाक बंदरो में पाया जाता है. 

सबसे पहले इसकी पहचान वर्ष 1932 में की गई थी. 

इंसानो में Monkey B Virus कैसे फैलता है?

इंसानों में यह वायरस मैकाक बंदरों के काटने, खरोंचने या संक्रमित बंदर की लार, मल-मूत्र आदि के संपर्क में आने से भी फैलता है.


2. ऑटो ईंधन की बिक्री के लिए 7 कंपनियों को मंजूरी

भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश में ऑटो ईंधन की बिक्री के लिए सात कंपनियों को मंज़ूरी दी गयी है. 

इनमे से मुख्य रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), असम गैस कंपनी ऑनसाइट एनर्जी (2020 में गठित) हैं.


3. फिर से IOC के अध्यक्ष बने वान की मून

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून को हाल ही में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया.


4. अब बिना किसी पुरुष अभिभावक के हज कर सकेंगी महिलाएं

सऊदी अरब ने 18 जुलाई 2021 को हज में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को हटा दिया है. हज में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को समाप्त करने के इस कदम का महिला तीर्थयात्रियों ने स्वागत किया है.


5. मिताली राज बन फिर से बन गयी एक नंबर बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज फिर एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.


6. मथुरा रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित 

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी मथुरा रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने जा रही है. 

Facts : आईओसी अध्यक्ष : श्रीकांत माधव वैद्य 

 उद्देश्य: अगले 10 साल में पेट्रोकेमिकल्स, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पैठ बनाने के साथ ही अपने मुख्य रिफाइनिंग और ईंधन विपणन व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करना है.


7. 20 जुलाई को मनाया गया "मून लैंडिंग डे"

प्रत्येक वर्ष 20 जुलाई को वैश्विक स्तर पर ‘मून लैंडिंग डे’ का आयोजन किया जाता है. 

क्यों मनाया जाता है?

वर्ष 1969 में चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले व्यक्तियों एवं उनकी उपलब्धियों के सम्मान में मनाया जाता है. 

Important Points: 

‘अपोलो-11’ अंतरिक्ष मिशन में कमांडर नील आर्मस्ट्रांग और मॉड्यूल पायलट- बज़ एल्ड्रिन तथा माइकल कॉलिन्स शामिल थे. ‘नेशनल मून डे’ या ‘मून लैंडिंग डे’ को वर्ष 1971 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा घोषित किया गया था. 


8. ADB ने भारत के विकास दर के अनुमान को कम किया

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है.


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने