Important Current Affairs in Hindi |
𝟏. हाल ही में 'भारत छोडो आन्दोलन दिवस' कब मनाया गया हैं ?
💥👉 𝟎𝟖 अगस्त
𝟐. हाल ही में राजस्थान में किस स्थान पर सैंड आर्ट पार्क बनकर तैयार हुआ हैं ?
💥👉 पुष्कर
𝟑. हाल ही में 𝐑𝐁𝐈 ने किस बैंक पर 𝟑𝟐 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं ?
💥👉 इंडियन बैंक
𝟒. हाल ही में 𝐂𝐖𝐆 𝟐𝟎𝟐𝟐 में निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में कौनसा पदक जीता हैं ?
💥👉 स्वर्ण पदक
𝟓. हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता किया हैं ?
💥👉 अडानी इंटरप्राइजेज
𝟔. हाल ही में 𝐅𝐈𝐃𝐄 के नए उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
💥👉 विश्वनाथन आनंद
𝟕. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से शिक्षा में 𝟏𝟎𝟎% 𝐍𝐄𝐏 लाग करने की घोषणा की हैं ?
💥👉 गोवा
𝟖. हाल ही में किस देश की सरकार द्वारा 'कन्नन सुंदरम' को शेवेलियर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं ?
💥👉 फ्रांस
𝟗. हाल ही में 𝐈𝐒𝐑𝐎 ने देश का सबसे छोटा राकेट कहाँ से लांच किया हैं ?
💥👉 आंध्र प्रदेश
𝟏𝟎. हाल ही में किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ?
💥👉 दलाई लामा
𝟏𝟏. हाल ही में किस देश ने अपने 'दनूरी' नामक चंद्रयान मिशन को लांच किया हैं ?
💥👉 दक्षिण कोरिया
𝟏𝟐. हाल ही में 𝐂𝐒𝐈𝐑 की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं ?
💥👉 नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी
𝟏𝟑. हाल ही में भारत के 𝟕𝟓वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
💥👉 वी प्रणव
𝟏𝟒. हाल ही गुस्तावो पेट्रो किस देश के पहले वामपंथी राष्ट्रपति बने हैं ?
💥👉 कोलंबिया
𝟏𝟓. हाल ही में किसने 'मिस इंडिया यूएसए' का खिताब जीता है ?
💥👉 आर्या वालवेकर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☆ अब तक अगस्त के महत्त्वपूर्ण दिवस ☆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
𝟏 𝐀𝐮𝐠. - मुस्लिम महिला अधिकार
1 𝐀𝐮𝐠. - विश्व स्तनपान सप्ताह
𝟏 𝐀𝐮𝐠. - राष्ट्रीय पर्वतीय पर्वतारोहण
𝟏 𝐀𝐮𝐠. - यॉर्कशायर दिवस
𝟐 𝐀𝐮𝐠. - राष्ट्रीय मित्रता दिवस
𝟐 𝐀𝐮𝐠. - अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट
𝟔 𝐀𝐮𝐠. - हिरोशिमा दिवस
7 𝐀𝐮𝐠. - राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
𝟖 𝐀𝐮𝐠. - भारत छोडो आन्दोलन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬