Copyright free images kaise download kare - ब्लॉग, यूट्यूब के लिए

Copyright Free Images Kaise Download kare? जब आपने ब्लॉगिंग स्टार्ट किया था तो क्या ये सवाल आपके मन में भी आया था? 

Hindi Blogger हों या English Blogger सभी को Copyright Free Images की आवश्यकता होती है. जो लोग Blogging के field से जुड़े हुए हैं उन्हें Royalty Free Images के बारे में पता तो होगा ही.

पर जो New Bloggers, Blogging से जुड़ रहें हैं वो कुछ Common Blogging Mistakes कर देते हैं जिनसे उनका ब्लॉग डाउन हो जाता है या तो उनका Blogging Career ही खत्म हो जाता है.
आज मैं जिन प्लेटफॉर्म के बारे में आपको बताऊंगा उन से आप website ke liye free copyright images आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

Copyright free images kaise download kare

ऐसी गलतियों में एक गलती Copyright Free Images Download न कर पाने की भी है. अगर हम अपने Blog पर Copyrighted Images लगाते हैं तो उसकी भरपाई हमें वह Post delete करके या Image Owner को पैसे देकर चुकानी पड़ती है.

{tocify} $title={Table of Contents}

इसलिए नया ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि Copyright Free Images Kaise Download kare (फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें).

एक Blogger या Youtuber इस बात का हमेशा ध्यान रखता है कि उसके ब्लॉग पर या Youtube channel पर Copyright Claim या Copyright Strick न आये. खास कर Youtubers को Copyright का Problem ज्यादा झेलना पड़ता है.{alertSuccess}

चलिये जान लेते हैं कि "Copyright Free Images Kaise Download kare", Copyright Free या Royalty Free Images कैसे और कहाँ से डाउनलोड करें.

(Best 5) Copyright Free Images Kaise Download kare 

ये 5 websites जो मैं आपको बता रहा हूं,ये सब New Websites है और इन पर आपको नई-नई तस्वीरें भी मिलेगी.
मैं आपको Pexels या Pixabay जैसी Famous वेबसाइट के बारे में नहीं बताने वाला. 

मैं आपको कुछ नई वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां पर Copyright Free Images तो बहुत-सी है पर उन वेबसाइट पर Download करने वालों की संख्या उतनी नहीं है. 

इसलिए यहां से डाउनलोड किए तस्वीरें Unique होती हैं. और ये आपके ब्लॉग को Rank करने में भी मदद करतीं हैं. 

#1:  Freestocks.org  

website ke liye free copyright images


Copyright Free Images को Download करने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि कॉपीराइट फ्री इमेजेस कैसे डाउनलोड करें तो ये वेबसाइट आपके लिए एक अच्छी Choice हो सकती है, क्योंकि इस वेबसाइट पर बहुत सी फ्री इमेजेस उपलब्ध है और यह सभी Copyright Free Images हैं. 
सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको Right साइड में एक कैटेगरी(Category) की List मिल जाती है जहां से आप  अपने जरूरत के अनुसार तस्वीरें खोज कर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
FreeStocks वेबसाइट पर उपलब्ध Categories कुछ इस प्रकार हैं.
  • animals
  • city & architecture
  • fashion
  • food & drinks
  • nature
  • objects & technology
  • people
#2: PicoGraphy.co 
  


इस वेबसाइट पर बहुत से Images तो नहीं हैं पर आप अपनी जरुरत की तस्वीरें खोज सकते हैं. इस वेबसाइट पर Category तो बहुत सी हैं पर उन Categories में तस्वीरों की संख्या अधिक नहीं है. साइट अभी नई है शायद इसीलिए। इस साइट पर मौजूद Categories निम्न है.
  • Abstract
  • Animals
  • Architecture
  • Art & Design
  • Business
  • City
  • Cultural
  • Fashion
  • Festive
  • Food
  • General
  • Hospitality
  • Landscapes
  • Music
  • Nature
  • Objects
  • People
  • Scenery
  • Sport
  • Street
  • Technology
  • Transport
  • Virtual Backgrounds
  • Wildlife
#3: Stocksnap.io



अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Copyright free images खोज रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है, मैं भी अपने ब्लॉग पर इन्हीं वेबसाइट सेImage डाउनलोड करके Use करता हूं.
Stocksnap पर beautiful free stock photos का भंडार है. 

Stocksnap प्रतिदिन सैकड़ों फ्री तस्वीरों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है जोकि एकदम फ्री और क्रिएटिव कामन लाइसेंस के साथ बिना किसी attribution के उपलब्ध होती है.

Stocksnap पर Categories की लिस्ट तो बहुत लम्बी है इसलिए मै केवल कुछ Famous Categories ही यहाँ List कर रहा हूँ.
  • Wallpaper
  • Love
  • Beach
  • People
  • Nature
  • Flower
  • Girl
  • Office
  • Computer
  • Office
  • Travel
  • Car
  • Book
  • Fashion
#4: Burst.shopify.com


इस वेबसाइट पर Free Images का भंडारा है.  यहाँ आपको आपकी जरूरत के अनुसार कोई भी Image आसानी से मिल सकता है.
अगर आप अपने website ke liye free copyright images ढूंढ रहें हैं तो इस वेबसाइट के इस्तेमाल से आप अपना काम कर सकेंगे.

Brust एक भी Free Photo प्लेटफार्म है जोकि Shopify.com कंपनी के द्वारा चलाया जा रहा है. 

उनके फोटोग्राफर लगातार नए तस्वीरें को इस प्लेटफार्म पर अपलोड करते रहते हैं. Brust Website का एक लक्ष्यहै कि यह भी है कि वे सभी Bloggers, Entrepreneurs, Website Developers के लिए Free Images उपलब्ध करा सकें.
Brust पर उपलब्ध categories कुछ इस प्रकार है.
  • Business Images
  • Fashion Pictures
  • Makeup Pictures
  • Coffee Images
  • Nature Images
  • Food Pictures
  • Office Pictures
  • Money Pictures
  • Computer Images
  • Flat Lays
  • Background Images
  • Cinemagraphs
  • Women Pictures
  • Men Photos 
  • Love Pictures
  • Pictures of Flowers
  • Yoga Pictures
  • Fitness Images
  • Baby Photos
  • Video Call Backgrounds 

#5: Foodiesfeed.com

अब अंत में थोड़ी कम famous पर बहुत काम की Website, Foodiesfeed.com है. क्यूंकि जो लोग हेल्थ, Food , Cooking जैसे Category पर काम करते हैं उनके लिए इस Type की Images को ढूँढना कठिन हो जाता है उन Bloggers के लिए यह वेबसाइट बहुत ही फायदेमंद साबित होगी.

इस वेबसाइट पर आपको निम्न category में Copyright फ्री Images मिलती हैं.
  • Coffee
  • Cake 
  • Pizza 
  • Meat 
  • Oranges
  • Juice
  • Top View

Copyright free images download kaise kare के बारे में मेरे विचार

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपका ब्लॉग Rank नहीं कर रहा है तो फिर आपको शायद यह कोई बड़ी बात नहीं लग रही होगी.

लेकिन एक बार रैंक होने के बाद अगर हमारे ब्लॉग पर कॉपीराइट स्ट्राइक आता है तो यह चिंता का विषय बन जाता है. 
कई मामलों में तो उस पोस्ट को ही हटा देना पड़ता है. Copyright free images download kaise kare (कॉपीराइट फ्री इमेजेस कैसे डाउनलोड करें) इसके बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है. 

अगर आप गूगल से फोटो डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके ब्लॉक के लिए सही नहीं होगा. Website ke liye free copyright images का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

मेरा एक सुझाव है की आप लोग कोई भी फोटो चाहे वह (Copyright free image) कॉपीराइट फ्री इमेज ही क्यों ना हो, उसे बिना Modify किए अपने ब्लॉग पर कभी इस्तेमाल ना करें. 

हमेशा फोटो को Modify करके ही अपने ब्लॉग पर लगाएं जिससे वह Unique  बन जाता है और ब्लॉग पोस्ट की  रैंकिंग में हेल्प करता है. 

दोस्तों अगर आप (Copyright free images download kaise kare) कॉपीराइट फ्री इमेजेस डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में और यह भी जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। 
धन्यवाद
इसे भी पढ़ें :
Weight Loss tips in Hindi {alertInfo}

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने