ब्लॉग्गिंग क्या है? अगर आप online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च करते हैं तो फिर आपने ब्लॉगिंग शब्द का नाम जरूर सुना होगा. और शायद आपने What is Blogging in Hindi लिख कर गूगल में सर्च भी किया होगा.
आज हम यह जानेंगे कि ब्लॉगिंग क्या है और आप अपना खुद का ब्लॉग कैसे स्टार्ट कर सकते हैं.
दोस्तों! ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जहां से आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं पर आपको ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है.
क्योंकि अधूरे ज्ञान से कभी भी सफलता नहीं पाई जा सकती. इसलिए पहले हमें ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए.
{tocify} $title={Table of Contents}
आज हम आपको ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी और ब्लॉगिंग से जुड़े सवाल बताएंगे, जिसके बाद आप अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं.
What is blogging in hindi - ब्लॉग्गिंग क्या है पूरी जानकारी
अगर मैं साधारण भाषा में बताऊं तो Blogging का मतलब अपने विचारों को डिजिटल तरीके से लोगों तक पहुंचाना है. यानी कि आप अपने ब्लॉग पर जो कुछ भी लिखेंगे उस से लोगों को जानकारी मिलती रहती है. यह एक किताब की तरह ही है.FREE Blog kaise banaye - ब्लॉग कैसे बनायें?
फ्री ब्लॉग बनाना सीखने के लिए हमारा ये पोस्ट पढ़ें.
Free Blog कैसे बनाये Step by Step
अब बात करते हैं ब्लॉग्गिंग के प्रकार- Type of blogging in Hindi
Type of Blogging in Hindi - ब्लॉग्गिंग के प्रकार
अगर बेसिक ब्लॉग्गिंग की बात करें तो ब्लॉग्गिंग मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है.
- Multi-Niche Blogging
- Niche Blogging
- Micro Niche Blogging
- Personal Blogging
Multi-Niche Blogging, Blogging का एक ऐसा Type है जिसमें Mix Content पोस्ट किया जाता है. शायद अभी आपको समझ ना आया हो. विस्तार से समझाता हूँ.
Mix Content का मतलब कई Topics पर पोस्ट पब्लिश करना. मान लो आपने कुछ Articles, Blogging से related लिख दिए. उसके बाद कुछ Articles, Make Money के ऊपर तो कभी कुछ Articles, Politics के ऊपर लिख कर अपने Blog पर पोस्ट कर दिया.
इसी तरह भिन्न-भिन्न Topics पर Article लिखना Multi-Niche Blogging कहलाता है. What is Multi-Niche Blogging in Hindi? का जवाब आपको समझ आ गया होगा.
2. Niche Blogging क्या है in Hindi
अब Niche Blogging की बात करें तो ये Multi-Niche Blogging से Opposite है. जहाँ आप कई Topics पर आर्टिकल लिखते थे, अब वहीँ आप केवल एक ही Topic पर ब्लॉग लिखेंगे.
उदाहरण से समझाता हूँ - मान लो आपने एक Niche, Blogging का चयन कर लिया और आपने एक ब्लॉग इस Niche से सम्बंधित बना लिया.
तो अब आप इस Niche में On-Page SEO, Off-Page SEO, Seo Friendly Blog URL, Meta Tag Description, Spam score, Domain Authority, Page Authority, Image Optimization, Blogging Mistakes, Copyright Free Images, Table of Content इत्यादि Topic पर अपना Article लिखेंगे.
ये एक Niche blogging होगा.
3. Micro Niche Blogging क्या है in Hindi
Micro Niche Blogging भी Niche Blogging से मिलता जुलता ही है. पर इसमें आप केवल एक ही Topic पर Article लिखते हो.
उदाहरण से समझाता हूँ - Niche Blogging में आपने, Blogging Topic का चयन किया था. जिसमें से एक Topic, On-Page SEO था.
Micro Niche में आप केवल उसी Topic On-Page SEO के बारे में ही लिखते है. जैसे - On-Page SEO क्या है, On-Page SEO कैसे करें, On-Page SEO mistakes इत्यादि.
अगर आप Low Competition micro Niche Idea के बारे में जानना चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें: Low Competition micro Niche Idea in Hindi
4. Personal Blogging क्या है in Hindi
इस Niche पर बहुत ही कम ब्लॉग बने हुए हैं क्योंकि Personal Blog ऐसे ब्लॉग होते हैं जहाँ पर हम अपने विचार, सोच, Daily Life अर्थात सब कुछ अपने बारे में ही बताते हैं.
इसलिए इस विषय पर बहुत ही कम ब्लॉग बने हुए हैं. आपने Youtube पर बहुत से लोगों को अपनी Daily Lifestyle को Video के माध्यम से साझा करते हुए देखा होगा.
पर उसे Vlogging कहते हैं, और हम लोग अपनी लाइफ स्टाइल को लिख कर ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं इसे Personal Blogging कहते हैं.
इस लेख को जरूर पढ़ें:
भारत के Best Hindi Blogs जहाँ से 3-4 लाख कमाते हैं लोग.{alertSuccess}
SEO tips and tricks के बारे में जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें: SEO tips and tricks in Hindi
What is blogging in hindi
How to start blogging in hindi
Blogging se paise kaise kamaye
blog kaise banaye step by step in hindi